भारत के प्रसिद्ध धार्मिक उत्सवों में शामिल कुंभ मेला भारत की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है, इसी महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 07 दिसंबर 2017 को कुंभ मेले को भारत के लिए 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता प्रदान की. अंतरराष्ट्रीय संगठन यूनेस्को ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी प्रदर्शित की.
यूनेस्को के अधीनस्थ संगठन इंटरगर्वनमेंटल कमिटी फोर द सेफगार्डिंग ऑफ इन्टेंजिबल कल्चरल हेरीटेज ने दक्षिण कोरिया के जेजू में हुए अपने 12वें सत्र में कुंभ मेले को 'मावनता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची' में शामिल किया.
विश्व के सबसे विशाल धार्मिक मेले के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व को बोत्सवाना, कोलंबिया, वेनेजुएला, मंगोलिया, मोरक्को, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न सांस्कृतिक मान्यताओं के साथ सूची में शामिल किया गया है.
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने ट्वीट किया कि यह हमारे लिए बेहद गौरव का क्षण है कि यूनेस्को ने कुंभ मेला को मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर जगह दी है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला धरती पर श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण जमघट समझा जाता है जिसमें जाति, पंथ या लिंग से इतर लाखों लोग हिस्सा लेते हैं.
कुंभ मेले से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
• यह माना जाता है कि कुंभ मेले की शुरुआत आदि शंकराचार्य ने की थी तथा इसे लगभग 855 वर्ष पूर्व आरंभ किया गया था. साथ ही कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि कुंभ मेले की शुरुआत समुद्र मंथन के समय हुई थी.
• प्राचीन कथाओं के अनुसार हरिद्वार, इलाहाबाद (प्रयाग), उज्जैन तथा नासिक में मंथन में प्राप्त हुए कलश से अमृत की बूंदें गिरी थीं, तभी से इन स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. प्रत्येक 12 वर्ष बाद कुंभ अपने पहले स्थान पर पहुंचता है.
• कुंभ योग के विषय में विष्णु पुराण में उल्लेख किया गया है. विष्णु पुराण में कहा गया है कि जब गुरु कुंभ राशि में होता है और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तब हरिद्वार में कुंभ लगता है. वर्ष 1986, 1998, 2010 के बाद हरिद्वार में अगला महाकुंभ मेला 2022 में लगेगा.
• कुंभ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल में स्नान करते हैं. हरिद्वार और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्धकुंभ भी होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation