केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और रोटरी इंडिया के बीच 06 दिसम्बर 2017 को टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए. इस समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने की.
इस समझौते पर संयुक्त सचिव (आरसीएच) वंदना गुरनानी और रोटरी इंटरनेशल इंडिया के अध्यक्ष दीपक कपूर ने हस्ताक्षर किये. नेशनल पोलियो प्लस पोलियो मुक्त कार्यक्रम, मिशन इन्द्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण और गहन मिशन इन्द्रधनुष को सहयोग प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: भारत और क्यूबा के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
मुख्य बिंदु:
- लाभार्थियों को एकजुट करना, विशेषकर शहरी बस्तियों में और पिछडें क्षेत्रों में जहां कोई जागरूक करने वाला न हो.
- एनसीसी, एनवाईके, एनएसएस के सदस्यों को सहयोग एवं प्रोत्साहन देना ताकि वें जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लें.
- नवीन तरीकों से जागरूकता पैदा करना. निजी पेशेवरों और स्थानीय नेताओं को पोलियो मुक्त कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण और गहन मिशन इन्द्रधनुष जैसे कार्यक्रमों में शामिल करना.
- भारत में रोटरी इंटरनेशनल इंडिया नेशनल पोलियो प्लस समिति और स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त रूप से कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों और जिलों की मदद करेंगे.
- यह कार्यक्रम देश के सबसे कमजोर बच्चों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता के साथ समापन हुआ.
रोटरी इंटरनेशनल के बारे में:
रोटरी इंटरनेशनल रोटरी क्लबों का संगठन है. रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं. यह पंथनिरपेक्ष संगठन है जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती है.
रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने के लिए विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation