भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 31 अगस्त 2017 को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र नाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है.
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय इस समय केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी हैं. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष पद पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकाल काफी समय पहले ही पूरा हो गया था, लेकिन नए अध्यक्ष की खोज में वे कार्यवाहक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कैबिनेट विस्तार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की छवि बेहद संघर्षशील नेता की है. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय, सामंजस्य और संवाद उनकी पहली प्राथमिकता है.
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय:
• महेंद्र नाथ पांडेय ग़ाज़ीपुर के मूल निवासी हैं.
• महेन्द्र नाथ पाण्डेय भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद हैं.
• वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर है.
• वे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के महामंत्री के रूप में अपना राजनीतिक जीवन प्रारम्भ किया था.
• वे वर्ष 2014 के चुनावों में उत्तर प्रदेश की चन्दौली सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए.
• वे पहली बार वर्ष 1991 में भाजपा के टिकट पर विधायक बने.
• वे भाजपा सरकार में नगर आवास राज्य मंत्री, नियोजन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रदेश में पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे.
• उन्हें भाजपा के संगठन में क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश के महामंत्री का पदभार भी सौंपा गया.
• उन्होंने छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री तथा पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation