संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 11 सितंबर 2017 को उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की गयी. संयुक्त राष्ट्र के इस कदम पर सभी देशों ने सहमति जताई जिसके चलते नए प्रतिबंध सर्वसम्मति से लगाए जाने की घोषणा की गयी.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था जिसे उसने सबसे ताकतवर परमाणु बम बताया था. इसी के चलते सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए.
उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध
• नए प्रतिबंधों के अनुसार उत्तर कोरिया के दूसरे देशों पर निर्भर आय के स्रोत बंद करने का प्रयास किया गया है.
• उत्तर कोरिया से कपड़ों के निर्यात पर रोक को मंजूरी दी गई.
• उत्तर कोरिया मौजूदा तय सीमा तक ही कच्चे तेल का आयात कर सकेगा.
• उत्तर कोरिया भेजे जाने वाले कोयला, लीड और सीफ़ूड पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
• वर्ष 2006 से अब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, उत्तर कोरिया पर नौ प्रस्तावों को मंजूरी दे चुका है.
पृष्ठभूमि
हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परमाणु एवं हाइड्रोजन बमों के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह कदम उठाया गया. मिसाइल के परीक्षण के लिए उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी थी जिसे जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने अभूतपूर्व ख़तरा कहा था. इसके अतिरिक्त उत्तर कोरिया ने अमेरिका के गुआम द्वीप पर भी हमला करने की धमकी दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation