उत्तर प्रदेश के पहले बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे. विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जबकि इसी बीच वित्त मंत्री ने बजट पेश किया.
इससे पहले दोनों सदन की कार्यवाही को दिन में 12.15 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था. विपक्षी दलों के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया जबकि समाजवादी पार्टी के विधायक सदन के भीतर ही धरने पर बैठ गए. विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित ने सदस्यों को समझाने की कोशिश भी की.
उत्तर प्रदेश बजट 2017-18
• उत्तर प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 03 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया.
• इसमें दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के लिए 300 करोड़ तथा मलिन बस्ती विकास योजना के लिए 385 करोड़ का प्रावधान है.
• बजट में किसानों के सशक्तिकरण की योजना बनाई गई है.
• वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 01 लाख 50 हज़ार पुलिस कर्मियों की भर्ती की योजना है.
• अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए 791 करोड़ 83 लाख का बजट रखा गया है.
• गोरखपुर में लोक मल्हार और अयोध्या में सावन झूला पर विशेष आयोजन कराये जाने के लिए भी बजट में जगह दी गयी.
• गरीबों के लिए पांच रुपये भोजन वाली कैंटीन भी शुरू होगी.
• किसानों की कर्जा माफी की राह आसान करने के लिए 36000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम का बंदोबस्त किया जाएगा.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 03 अक्टूबर 2025: MY भारत मोबाइल ऐप किसने लांच किया?
एक पंक्ति मेंDA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2025: सरकार ने कितने नए केंन्द्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation