अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों के लिए क्यूबा पर नए यात्रा प्रतिबंध लागू किए हैं. अमेरिका का कहना है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य अमरीकी लोगों को क्यूबा के निजी क्षेत्र के साथ व्यापार को बढ़ावा देना है.
नए यात्रा प्रतिबंध के बाद अमरीकी नागरिक क्यूबा की सरकारी कंपनियों या संस्थानों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे. इसमें सरकार संचालित होटल और दुकानें भी सम्मिलित की गई हैं.
क्यूबा की सरकारी और सैन्य स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ व्यापार नहीं-
नए यात्रा नियमों के तहत अमरीकी नागरिक क्यूबा की 180 सरकारी और सैन्य स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे. इनमें कई बड़े होटल, बूटीक, ट्रेवल एजेंसिया और दो बड़ी रम डिस्टीलरी शामिल हैं. अमरीकी प्रशासन की ओर से ज़ारी नए नियम गुरुवार से प्रभावी हो गए.
जीएसटी काउंसिल ने 28% स्लैब में सिर्फ 50 लग्जरी वस्तुओं को रखने का निर्णय किया
व्यवस्थित पर्यटक समूहों में यात्रा-
नए यात्रा प्रतिबंध के बाद अमरीकी नागरिक सिर्फ़ व्यवस्थित पर्यटक समूहों में ही क्यूबा की यात्रा कर सकेंगे. यह नए क़दम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की नीति को वापस लेने हेतु उठाए गए.
अमेरिका सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार इन प्रतिबंधों का उद्देश्य "अमरीकियों को क्यूबा जाने हेतु अधिकारिक यात्राएं करने के लिए प्रोत्साहित करना और क्यूबा के निजी क्षेत्र और छोटे उद्योगों की मदद करना है.
विस्तृत current affairs
इस नए नियम के लागू होने के बाद क्यूबा घूमने आए अमरीकी नागरिक क्यूबा के परिवारों के साथ नहीं रुक सकेंगे. ऐसा सिर्फ़ किसी अमरीकी न्यायक्षेत्र में आने वाले संस्थान की ओर से आयोजित टूर के अंतर्गत संस्थान के सदस्य के साथ ही किया जा सकेगा.
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार नए प्रतिबंधों का हवाना में अमरीकी दूतावास अधिकारियों पर हुए कथित 'सैनिक हमलों' से कोई संबंध नहीं है. बीबीसी के मध्य अमरीका संवाददाता विल ग्रांट के नुसार अमरीका और क्यूबा के रिश्ते जॉर्ज बुश के कार्यकाल के बाद से अपने सबसे ख़राब दौर में पहुंच गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation