विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष इजरायल क्रिस्टल का 113 वर्ष की उम्र में 11 अगस्त 2017 को निधन हो गया. उनका एक महीने बाद ही 114वां जन्मदिन था. वे द्वितीय विश्व युद्ध में बच गए थे, जबकि उनका पूरा परिवार मारा गया था.
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स ने वर्ष 2016 में इजरायल के हाइफा स्थित घर में उन्हें विश्व के सबसे बुजुर्ग पुरुष का प्रमाणपत्र दिया था. इजरायल क्रिस्टल ने दोनों विश्व युद्धों को करीब से देखा था और नाजियों द्वारा किए गए नरसंहार से बच निकले थे.
इजरायल क्रिस्टल के बारे में:
• क्रिस्टल का जन्म वर्ष 1903 में पोलैंड के जारनाउ शहर के पास एक यहूदी परिवार में हुआ था.
• उनकी उम्र प्रथम विश्व युद्ध के समय महज 12 साल थी.
• वे पोलैंड में एक शराब तस्कर के लिए काम करते थे.
• वे वर्ष 1920 में लाड्स चले गए. जहां वे एक परिवार के कन्फेक्शनरी कारोबार में काम करने लगे.
• उन्हें पोलैंड पर नाजी शासन के दौरान होलोकास्ट कैंप में भेज दिया गया, जहां उनकी पत्नी और दोनों बच्चे मारे गए.
• द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने परिवार में सिर्फ क्रिस्टल ही जीवित बचे थे.
• क्रिस्टल वर्ष 1950 में इजरायल चले गए थे.
• उनके पिता प्रथम विश्व युद्ध में रूसी सेना के सिपाही थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation