विश्व की सबसे अधिक धनी महिला लिलियन बेटनकोर्ट का 21 सितंबर 2017 को पेरिस में निधन हो गया. वे 94 वर्ष की थीं. लिलियन बेटनकोर्ट सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली दिग्गज कंपनी लॉरियल की उत्तराधिकारी थीं.
लिलियन की बेटी फ्रांस्वा बेटनकोर्ट मेयर्स की ओर से जारी बयान में उनके निधन की पुष्टि की गयी. लॉरियल की स्थापना करने वाले बेटनकोर्ट परिवार के कंपनी में 33 प्रतिशत शेयर थे. ‘फोर्ब्स’ पत्रिका के अनुसार लिलियन बेटनकोर्ट लॉरियल में प्रमुख शेयरधारक भी थीं.
हलीमा याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनी
लिलियन बेटनकोर्ट
• लिलियन बेटनकोर्ट के पिता का नाम उजेन श्वेलर था और उन्होंने ही वर्ष 1909 में लॉरियल ग्रुप की स्थापना की.
• वर्ष 1957 में उजेन श्वेलर के निधन के पश्चात् कंपनी का उत्तरदायित्व लिलियन बेटनकोर्ट को सौंप दिया गया.
• वर्तमान समय में लिलियन बेटनकोर्ट को विश्व की सबसे धनी महिला माना जाता था.
• फ़ोर्ब्स पत्रिका के अनुसार वर्ष 2016-17 में उनकी कुल संपत्ति 33 बिलियन यूरो (लगभग 25 खरब रुपये) आंकी गई थी.
• फ़ोर्ब्स ने 2017 में विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में उन्हें 14वें स्थान पर रखा था.
• वे वर्ष 2012 में कंपनी बोर्ड से अलग हो गयी थीं. उस समय वे इस कारण चर्चा में रहीं क्योंकि उस दौरान उनके डिमेंशिया से पीड़ित होने के बावजूद कंपनी के आठ लोगों ने उनकी खराब सेहत का फायदा उठाने की कोशिश की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation