भजन गायिका जुथिका राय का कोलकाता में 6 फरवरी 2014 को निधन हो गया. वह वर्ष 93 की थीं. उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित होने के कारण जनवरी 2014 में रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था.
जुथिका राय को वर्ष 1972 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. जुथिका राय को मीरा बाई के बाद आधुनिक मीरा के नाम से जाना जाता था.
जुथिका राय महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के पसंदीदा थीं.
जुथिका रॉय ने अपना पहला प्रदर्शन सात वर्ष की अवस्था में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के लिए किया था.
काजी नजरुल इस्लाम जुथिका राय के पहले संरक्षक थे. जुथिका राय ने अपना पहला एलबम 13 वर्ष की आयु में जारी किया था. बाद में कमल दास गुप्ता उनके संरक्षक बनें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation