जब हम भारतीय राजनीतिज्ञों की बात करते हैं, तो हमारे जेहन में जो सबसे पहली चीज आती है, वह है उनके सफेद कुरते और पाजामे l लेकिन हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कपड़े पहनने का ढ़ंग दूसरों से काफी अलग हैl उन्हें चमकीले रंगों वाले कुरते, चूड़ीदार पाजामा एवं अलग-अलग रंगों वाली जैकेट पहनने का शौक है जो उनके अनूठे स्टाइल को दर्शाता हैl उनकी फैशनेबल पगड़ी, शॉल और नेहरू-जैकेट ने कई लोगों को प्रेरित किया हैl वास्तव में पूरी दुनिया के लोग उनके कपड़े पहनने के तरीके और खुद को लोगों के सामने बिलकुल अलग ढ़ंग से प्रस्तुत करने के तरीके को पसंद करते हैंl ऐसे कई राजनेता हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के ड्रेसिंग सेंस का पालन करते हैंl वास्तव में उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया हैl
Source: www. newscrunch.in.com
प्रधानमंत्री आवास के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य
क्या आपको पता हैं कि मोदी जी को न केवल कपड़े और डिजाइनर घड़ियों का ही शौक है बल्कि उन्हें मोंट ब्लैंक ब्रांड के प्रीमियम फाउंटेन पेन को इकट्ठा करना भी काफी पसंद हैl
नरेंद्र मोदी पर निलानंजन मुखोपाध्याय द्वारा लिखी गई पुस्तक "नरेंद्र मोदी - द मैन द टाइम" में बताया गया है कि, “डिजाइनर फाउंटेन पेन” - विशेष रूप से मोंटब्लैंक मोदीजी की कमजोरी हैl इसके अलावा उन्हें प्रीमियम डिजाइनर घड़ियाँ पहनना पसंद है और उनका पसंदीदा ब्रांड “Movado” नामक एक स्विस लक्जरी वॉच कंपनी हैl
Source: www. sunobawa.xyz.com
जानें प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड्स के ब्रीफ़केस में क्या होता है
जैसे विभिन्न लोगों के अलग-अलग शौक होते हैं वैसे ही हमारे प्रधानमंत्रीजी को फाउंटेन पेन इकट्ठा करने का भी शौक हैl लेकिन क्या आपको पता है कि ये पेन कोई सामान्य पेन नहीं हैं बल्कि दुनिया का सबसे मंहगा पेन हैंl आपको जानकर आश्चर्य होगा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी जिस पेन यानी मोंट ब्लैंक ब्रांड के प्रीमियम फाउंटेन पेन को इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी कीमत 1.3 लाख रुपये हैl दूसरों की तरह, उन्हें भी अपनी कलम से भावनात्मक लगाव है और इसके लिए इतनी बड़ी रकम खर्च करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती हैl
Source: www.images.jagran.com
क्या आप जानतें है कि 1990 के दशक में, मोदी एक डिजिटल डायरी के नवीनतम मॉडल रखने वाले पहले व्यक्ति थे और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कभी नहीं कियाl उनको गुजराती खाना काफी पसंद है विशेष तौर पर बाजरे की रोटी और खिचड़ीl मोदी जी केवल 3 से 4 घंटें सोते है और जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह इन्टरनेट पर पढ़ते है और गुजराती गजल सुनना पसंद करते हैंl
इस लेख से आप सब अब जान गए होंगे कि मोदी जी को फाउंटेन पेन का कितना शौक है, जिसे वे हमेशा अपने साथ रखते है और लिखने के लिए हमेशा उसी का इस्तेमाल करते हैंl
Comments
All Comments (0)
Join the conversation