Kashmir Vande Bharat: कश्मीर वंदे भारत: पीएम नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन कटरा, उधमपुर, बनिहाल, काज़ीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा से होकर गुजरेगी. कटरा से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और श्रीनगर 11:20 बजे पहुंचेगी, जबकि श्रीनगर से सुबह 8:55 बजे चलकर दोपहर 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी. संभावित किराया एसी चेयर कार के लिए ₹1,500 – ₹1,600 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹2,200 – ₹2,500 हो सकता है.
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
IPL का एक मैच हारने पर टीम मालिक को होता है कितना घाटा, ये रहा डेटा
ChatGPT से नहीं बन रही Ghibli-Style इमेज? इन Free AI टूल्स से तुरंत करें Generate!
कटरा से चलेगी वंदे भारत:
फ़िलहाल यह ट्रेन कटरा से शुरू होगी क्योंकि जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य चल रहा है. पिछले महीने ही इस रेलवे लिंक का निर्माण कार्य पूरा हुआ था, जिसके बाद कटरा-बारामूला मार्ग पर सफल ट्रायल रन भी किया गया. रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने इस सेवा को मंजूरी दे दी है.
PM मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर में:
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे. वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज का दौरा करेंगे और फिर कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह रेल सेवा कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से सीधे जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी.
वर्तमान में घाटी में ट्रेन सेवाएं केवल संगलदान से बारामूला तक संचालित हो रही हैं, जबकि कटरा से देशभर के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं.
रेलवे परियोजना की खास बातें:
- 38 सुरंगें बनी हैं, जिनकी कुल लंबाई 119 किलोमीटर है.
- सबसे लंबी सुरंग (T-49) – 12.75 किमी, जो भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है.
- 927 पुलों का निर्माण, जिनकी कुल लंबाई 13 किलोमीटर है.
- चिनाब ब्रिज – दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे पुल, जिसकी ऊंचाई 359 मीटर है (35 मीटर एफिल टॉवर से ऊंचा).
यह भी पढ़ें: ट्रेन में स्लीपर और 3rd AC कोच में रात में मिडिल बर्थ खोलने का क्या है समय? जानें यहां
यात्रा का समय और किराया:
वंदे भारत ट्रेन के संचालन से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा समय में भारी कमी आएगी. हालांकि रेलवे ने अभी अधिकारिक किराए की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावित किराया इस प्रकार हो सकता है:
कोच कैटेगरी | संभावित किराया (रु.) |
एसी चेयर कार | ₹1,500 – ₹1,600 |
एग्जीक्यूटिव चेयर कार | ₹2,200 – ₹2,500 |
रेलवे द्वारा आधिकारिक पुष्टि के बाद इनमें बदलाव हो सकता है.
रूट और ट्रेन का समय:
वंदे भारत एक्सप्रेस उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर संचालित होगी. यात्री इसे कटरा, उधमपुर, बनिहाल, काज़ीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से पकड़ सकते हैं.
- कटरा से प्रस्थान – सुबह 8:10 बजे
- श्रीनगर आगमन – सुबह 11:20 बजे
- श्रीनगर से वापसी – सुबह 8:55 बजे
- कटरा पहुंचने का समय – दोपहर 12:05 बजे
इस आधुनिक ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को आरामदायक, तेज़ और सुरक्षित रेल सेवा उपलब्ध होगी और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी देखें: तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation