IRCTC Confirmed Ticket: बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अक्सर अपने घर जाने के लिए कन्फर्म ट्रेन टिकट की तलाश में रहते है. यहां तक कभी-कभी अचानक किसी आपात स्थिति में भी लोगों को घर जाना होता है और टिकट नहीं मिलती है. ऐसे में यहां हम आपको रेलवे के एक ऐसे तरीके के बारें में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी यात्रा वाले दिन कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्यौहार के इस सीजन में टिकट को लेकर भारी मारामारी होती है. इस समय ज्यादातर लोग कन्फर्म टिकट के चक्कर में परेशान है. ऐसे में यहां हम एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप ट्रेन की कन्फर्म टिकट हासिल कर सकते है.
करेंट टिकट सिस्टम त्योहारों और आपात समय के दौरान टिकट बुक करने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जो आपको भीड़ से बचाते हुए आपके सफर को आसान बना सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा एक्सप्रेस-वे किस जिले में बन रहा और किस एयरपोर्ट को जोड़ेगा? जानें
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
बड़े शहरों से आ रहे ज्यादातर यात्री:
त्योहारों के मौके पर ट्रेन टिकट की मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जाती है, खासकर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए. वेटिंग और तत्काल टिकटों में मारामारी के बीच, IRCTC का “करेंट टिकट” एक राहत भरा विकल्प साबित हो सकता है.
करेंट टिकट क्या है?
ट्रेन टिकटों की अत्यधिक मांग के बीच करेंट टिकट उन सीटों पर बुकिंग का विकल्प है जो ट्रेन के चार्ट तैयार होने के बाद खाली रहती हैं चार्ट बनने के बाद ही इन खाली सीटों पर करेंट टिकट बुक किए जा सकते हैं, जो ट्रेन के प्रस्थान से लगभग चार घंटे पहले उपलब्ध होती हैं.
करेंट टिकट का क्या है फायदा:
- आप ट्रेन खुलने के 5-10 मिनट पहले तक करेंटटिकट बुक करा सकते हैं.
- यह टिकट कभी- कभी सामान्य टिकट के मुकाबले सस्ते भी मिल जाते है.
- भीड़भाड़ वाले रूट्स की बजाय कम व्यस्त रूट्स पर करेंट टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है.
कैसे बुक करें करेंट टिकट?
करेंट टिकट की बुकिंग सामान्य टिकट की बुकिंग की तरह ही होती है, इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से हासिल किया जा सकता है-
कहां से करें ऑनलाइन बुकिंग:
- IRCTC ऐप या वेबसाइट IRCTC पर लॉग इन करें.
- यात्रा की तारीख उसी दिन की होनी चाहिए.
- सोर्स और गंतव्य स्टेशन के बाद ‘ट्रेनें सर्च’ पर क्लिक करें.
- यदि ट्रेन में करेंट टिकट उपलब्ध है, तो यह “CURR_AVBL” के रूप में दिखेगा. वहां से आप उसको book कर सकते है.
ऑफलाइन कैसे करें बुकिंग:
रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ट्रेन के प्रस्थान से 3-4 घंटे पहले करेंट टिकट की उपलब्धता चेक करें और बुक करें.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation