अमेरिका के प्रख्यात उपन्यासकार फिलीप रोथ (Philip Roth) को चौथे मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) से सम्मानित किया गया. भारतीय मूल के रोहिंटन मिस्त्री सहित कुल 13 लेखक मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2011 (Man Booker International Prize 2011) के दावेदार थे. फिलीप रोथ (Philip Roth) ने 12 अन्य दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए 97 हजार 500 डॉलर की ईनाम राशि वाली मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2011 (Man Booker International Prize 2011) जीता.
फिलीप रोथ (Philip Roth) वर्ष 1969 में अपने उपन्यास पार्टनायज कंप्लेंट के कारण काफी विख्यात हुए थे. उनकी तीन उपन्यासों की तिगड़ी भी काफी चर्चित हुई थी जिनमें पुल्तिजर पुरस्कार से सम्मानित कृति अमेरिकन पेस्टोरल शामिल है. इस तिगड़ी के दो उपन्यास आई मैरीड कम्यूनिस्ट और द ह्यूमन स्टेन हैं.
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) दो साल के अंतराल के बाद दिया जाने वाला पुरस्कार है. इसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी. अंग्रेजी या अंग्रेजी अनुवाद में व्यापक रूप से उपलब्ध किसी कृति के रचनाकार को यह पुरस्कार के लिए चुना जाता है. वर्ष 2005 में प्रथम मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) इस्माईल कादरे को, वर्ष 2007 में चिनुआ अचेबे और वर्ष 2009 में एलिस मुनरो को दिया गया था.
मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार चर्चित मैन बुकर पुरस्कार से अलग है. मैन बुकर पुरस्कार हर साल इंग्लैंड, राष्ट्रमंडल देशों और आयरलैंड के लेखकों को उसकी संपूर्ण कृतियों के लिए दिया जाता है. जबकि मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (Man Booker International Prize) राष्ट्रीयता से परे किसी भी लेखक की अंग्रेजी या अंग्रेजी अनुवाद में व्यापक रूप से उपलब्ध कृति के लिए दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation