दो बार टूर डी फ्रांस विजेता अल्बर्टो कोंटाडोर ने 16 फरवरी 2015 को वर्ष 2016 के सत्र के बाद पेशेवर साइक्लिंग से संन्यास की घोषणा की.
अल्बर्टो कोंटाडोर ने स्पेन के होटल प्रिसिज इबोली में अपने संन्यास की घोषणा की.
स्पेन के 32 वर्षीय कोंटाडोर ने अपने कैरियर के दौरान छह ग्रैंड टूर्स जीते है. कोंटाडोर ने वर्ष 2007 और वर्ष 2009 में टूर डी फ्रांस, वर्ष 2008 में 'गिरो डी 'इटालिया' और वर्ष 2008, 2012 और 2014 में 'वुएल्टा ए एस्पाना' जीता था.
संन्यास से पहले कोंटाडोर एक ही वर्ष में 'टूर डी फ्रांस' और 'गिरो डी इटालिया' जीतना चाहते है. अब तक केवल सात साइकिल चालक ही एक वर्ष में दोनों टूर जीतने में सफल हो पाए है.
सात साइकिल चालकों में फास्तो कोपी, जैक्स एनक्यूटिल. एड़ी मर्क्स, बर्नार्ड हिनाल्ट, स्टीफन रोश और मिगुएल इंडुरैन शामिल हैं. आखिरी बार मार्को पंटानी ने वर्ष 1998 में दो ग्रैंड टूर्स जीते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation