आपरेशन सूर्य होप: उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हजारों यात्रियों को निकालने और उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान का नाम
आपरेशन सूर्य होप भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान का नाम है. जिसका उदेश्य उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हजारों यात्रियों को बाहर निकालना और उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाना है. आपरेशन सूर्य होप उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 19 जून 2013 से प्रारम्भ किया गया.
उत्तराखंड का गठन
उत्तराखंड (उत्तरांचल) राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को भारत के 27 वें राज्य के रूप में किया गया था. गठन के समय इस राज्य का नाम उत्तरांचल था. पान्तु वर्ष 2006 से इसका नाम उत्तराखंड कर दिया गाया. अपने गठन के पूर्व यह राज्य उत्तर प्रदेश का एक हिस्सा था. उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून है.
यह राज्य 13 जिलों में विभक्त है. गढ़वाल में 7-देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टेहरी (अब नई टेहरी), चमोली, रूद्रप्रयाग और हरिद्वार और 6 कुमाऊँ में अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, चम्पावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर. यह राज्य पूर्व में नेपाल, उत्तर में चीन, पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश से घिरा हुआ है.
उत्तराखंड 55845 किमी. में फैला हुआ है. यहाँ की कुल जनसंख्या 8489349 और घनत्व 158 व्यक्ति/वर्ग किलोमीटर है. यहाँ की साक्षरता 72 प्रतिशत है. उत्तराखंड राज्य में विधानसभा की संख्या 71 है. उत्तरांचल दो शब्दों के मिलाने से मिला है - उत्तर यानि कि नोर्थ और अंचल यानि कि रीजन, भारत के उत्तर की तरफ फैला प्रान्त यानि कि उत्तरांचल.
उत्तराखंड में आदिगुरू शंकाराचार्य ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री चारों धामों की स्थापना करके भारतीय संस्कृति के समन्वय की अद्भुत मिसाल कायम की.
उत्तराचंल के वन अभ्यारण्य
1. गोविन्द वन जीव विहार 2. केदारनाथ वन्य जीव विहार 3. अस्कोट जीव विहार 4. सोना नदी वन्य जीव विहार 5. विनसर वन्य जीव विहार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation