इजराइल की चार सदस्यों की मंत्रिमंडलीय समिति ने फिलिस्तीन के साथ 14 अगस्त 2013 को येरूशलम में होने वाली शांतिवार्ता के अगले दौर से पहले सदभावना संकेत के तौर पर 26 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को मंजूरी 11 अगस्त 2013 को दी.
इजराइल ने अपने यहां जेलों में बंद पड़े 104 फिलिस्तीन कैदियों की पहली सूची में से 26 फिलिस्तीनियों को रिहा करने का निर्णय किया. यह कैदी 50 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं, और इजराइल की जेलों में वर्ष 1993 के उसलो शांति समझौते से पहले से कैद में बंद पड़े हैं. बाकी कैदियों को अगले 9 महीने में विभिन्न चरणों में रिहा किया जाना है.
इजराइल में दक्षिणपंथी यहूदी पार्टियों ने इस कदम का विरोध किया है क्योंकि इनमें से कई कैदी इजराइजी नागरिकों की हत्या के दोषी हैं. इजराइल की सरकार ने इन गुटों को एक तरफा करने की कोशिश के तहत पश्चिमी किनारे और पूर्वी येरूशलम में 1200 नए यहूदी घर बनाने का निर्णय किया. फिलिस्तीन के प्रमुख वार्ताकार साएब इराकात ने इस कदम को शांति प्रयासों को धक्का पहुंचाने की कोशिश करार दिया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत का नया दौर 14 अगस्त 2013 को यरूशलम में शुरू होना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation