भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज (एमसीएक्स-एसएक्स) को पूर्ण स्टॉक एक्सचेंज के रूप में काम करने की अनुमति दी. एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज को सबसे पहले सेबी की मंजूरी सितंबर 2008 में मिली थी, लेकिन उसे तब मुद्रा के वायदा कारोबार में ही व्यापार की अनुमति दी गई थी.
एसमीसएक्स-एसएक्स को वित्तीय और जिंस बाजारों के लिए साफ्टवेयर टेक्नॉलाजी उपलब्ध कराने वाली फाइनेंशियल टेक्नॉलाजी और उसके द्वारा प्रवर्तित कमॉडिटी एक्सचेंज कंपनी एमसीएक्स ने खड़ा किया है. एमसीएक्स-एसएक्स के उपाध्यक्ष जिग्नेश शाह हैं.
जुलाई 2012 तक सेबी ने देशभर में आठ स्टॉक एक्सचेंजों को स्थायी मान्यता दी है, लेकिन इनमें से केवल दो बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई और एनएसई) राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं। जुलाई 2012 से एमसीएक्स-एसएक्स भी राष्ट्रीय स्तर का तीसरा प्रमुख शेयर बाजार बन सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation