रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम को कृष्णा गोदावरी बेसिन के डी6 ब्लॉक में विकास कार्यों के लिए एक अरब डॉलर (5,500 करोड़ रुपए) के निवेश की सशर्त अनुमति मिली. भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा नियंत्रित ओवरसाइट पैनल ने 7 अगस्त 2012 को यह मंजूरी दी. शर्त के अनुसार इसके लिए रिलायंस को अपने खर्चे पर केजी-डी6 ब्लॉक के तीन दूरस्थ गैस फील्ड- डी29, 30 तथा 31 में और ज्यादा कुओं की खोज करनी होगी और इन कुओं को खोदने पर खर्च हुई राशि की वसूली का अधिकार कंपनी को नहीं होगा.
कार्यक्रम और वार्षिक बजट को अनुमोदन देने वाली प्रबंधन समिति ने धीरूभाई-1 व 3 गैस फील्ड समेत केजी-डीडब्ल्यूएन-98/3 या केजी-डी6 ब्लॉक्स के लिए दोनों कंपनियों से कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण मांगा है.
विदित हो कि रिलायंस ने फरवरी 2010 में फरवरी 2010 में डी29, डी30 और डी31 ब्लॉक की सैटेलाइट खोजों की जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय की तकनीकी शाखा हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) को दी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इन तीनों खोजों में निवेश की मंजूरी मांगी थी. कृष्णा गोदावरी बेसिन आंध्र प्रदेश में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation