भारतीय रिजर्व बैंक ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को रोकने के लिए एक और प्रयास करते हुए 12 अगस्त 2013 को 22000 करोड़ रुपये मूल्य के बांडों की नीलामी की. आरबीआई ने यह कदम अर्थव्यवस्था से तरलता को कम करने के माध्यम से विदेश मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव को जांचने के लिए किया.
आरबीआई के द्वारा 22000 करोड़ मूल्य नीलाम किये गये सरकारी बांड अल्प अवधि के हैं तथा यह नीलामी आरबीआई के उस घोषणा का पहला प्रयास है जिसमें कहा गया था कि विदेश मुद्रा विनिमय की अस्थिरता को रोकने के नकदी प्रबंधन हुंडियां (Cash Management Bills) के 22000 करोड़ रुपये के मूल्य के सरकारी बांडों की नीलामी हर सप्ताह (प्रत्येक सोमवार) की जाएगी.
विदित हो कि नकदी प्रबंधन हुंडियों की प्रकृति राजकोष के सामान्य हुंडिया के ही समान होती हैं. पहले समूह में नीलाम हुएं बांडों की परिपक्वता अवधि 34 दिन है.
संबंधित खबरें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation