विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World Anti Tobacco Day) तम्बाकू सेवन के खतरों से लोगों को जागरुक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 31 मई को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2013 के तम्बाकू निषेध दिवस का विषय दिया है- तम्बाकू के विज्ञापन, प्रचार और प्रायोजन पर प्रतिबंध (Ban tobacco advertising, promotion and sponsorship).
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने वर्ष 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की स्थापना की थी.
विश्वभर में 50 लाख से ज्यादा मौतें तम्बाकू सेवन से होती हैं. तम्बाकू नियंत्रण रिर्पोट वर्ष 2004 के अनुसार भारत में तम्बाकू उपयोग के कारण प्रतिवर्ष 9 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो रही है. कैंसर से मरने वाले लोगों में लगभग 50 प्रतिशत तम्बाकू का उपयोग करते है. हृदय रोग कार्डियों वेस्कुलर डिसीज एवं फेफड़े की बीमारियों (लंगडिस आर्डर) का सीधा संबंध तम्बाकू से है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation