पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के अलगोकोठी गावं/ भिखीविंड (तरन-तारण जिला) में भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति (7वीं सदी) 14 फरवरी 2015 को खुदाई में मिली. यह मूर्ति सरदार सूबा सिंह को जमीन की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई.
पत्थर पर तराश कर बनाई गई यह मूर्ति तीन फुट चौड़ी और साढ़े चार फुट ऊंची है. इसका वजन करीब चार क्विंटल है. इस मूर्ति की विशेषता यह है कि कमल के फूल पर विष्णु खड़े हैं जबकि उनकी मूर्ति के साथ ही 21 अन्य देवताओं की मूर्ति है. भगवान विष्णु के मुकुट को पत्थर में संवार कर उस पर देवताओं के चित्र बनाए गए हैं. पुरातत्ववेताओं के अनुसार यह मूर्ति 1700 वर्ष पुरानी है और गुप्त काल की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation