पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 3 अप्रैल 2015 को 2013 के आम चुनावों में संगठन और आचरण की जाँच के लिए आम चुनाव 2013 जाँच आयोग अध्यादेश 2015 को लागू करने की घोषणा की.
यह अध्यादेश सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के विरुद्ध पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की मांग पर लाया गया . पीटीआई का आरोप था की 2013 के आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से फर्जी मतपत्रों का मुद्रण किया था.
मई 2013 में 14वीं नेशनल असेम्बली के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे.
इस अध्यादेश के अनुसार पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी को 25 अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान द्वारा स्थापित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation