7 अप्रैल 2015 को भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष राजेश तोमर को निलंबित कर दिया गया. उन पर 15 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वृहद् स्तर पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है.
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च 2015 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में किया गया था.
तोमर को निलंबित करने का निर्णय बंगलौर में पीसीआई की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. उन पर कथित तौर पर यह आरोप लगाया गया कि प्रतिभागियों को गाजियाबाद के जिन फ्लैट्स में ठहराया गया वे उस समय बनकर पूरी तरह तैयार नहीं थे और उनमें गंदगी की भरमार थी.
राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. पीसीआई ने वर्तमान उपाध्यक्ष को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation