फ्रांस ने मिस्र के साथ 24 राफेल फाइटर प्लेन बेचने के समझौते पर 16 फरवरी 2015 को हस्ताक्षर किया. यह सौदा 5.2 बिलियन यूरो (5.9 बिलियन अमेरिकी डालर) में हुआ, जो फ्रांस द्वारा विदेशों में राफेल फाइटर प्लेन बेचने का पहला सौदा है.
फ्रांस द्वारा मिस्र को 24 राफेल फाइटर प्लेन बेचने के समझौते पर हस्ताक्षर फ्रांसीसी रक्षा मंत्री जीन यवेस ले द्रियन (Jean-Yves Le Drian) और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी की उपस्थिति में काहिरा स्थित राष्ट्रपति के महल में हुआ. यह सौदा अधिक कुशलता से आईएसआईएस जिहादियों से निपटने के लिए मिस्र की सैन्य क्षमता में वृद्धि करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation