फ्रेंच अभिनेता लुई जार्डन का संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 14 फरवरी 2015 को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
लुई जार्डन ने फ्रेंच फिल्मों में अपने अभिनय कैरियर शुरू किया और बाद में हॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा जार्डन के शुरुआती दौर में फ्रांस में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण अस्थिरता का माहौल था. इस कारण लुई जार्डन ने नाजी प्रचार फिल्मों में अभिनय करने से मना कर दिया और विरोध में शामिल हो गए.
उन्होंने द पेरेडाइन केस (1947), लेटर फ्रॉम अननौन वूमैन (1948) , द बेस्ट ऑफ एवरीथिंग (1959) द विआईपी (1963) और औक्टोपुस्सी (1983) जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया.
लुई जार्डन को वर्ष 1958 की फिल्म गीगी में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था. इस फिल्म ने वर्ष 1958 में कई ऑस्कर पुरस्कार जीते थे. उन्होंने वर्ष 1983 की बॉन्ड फिल्म औक्टोपुस्सी सहित कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation