भारतीय महिला क्रिकेट टीम 200 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली विश्व की चौथी टीम 31 जनरी 2013 को बनी. भारत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध महिला विश्व कप के उदघाटन मैच में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि प्राप्त की.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इससे पहले 199 मैच खेले थे, उनमें से 101 में उसे जीत मिली जबकि 93 में हार. एक मैच टाई समाप्त हुआ, जबकि चार मैच का परिणाम नहीं निकला.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 1 जनवरी 1978 को इंग्लैंड के विरुद्घ कोलकाता में खेला था. इंग्लैंड के विरुद्ध ही भारत ने सर्वाधिक 58 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 25 में जीत दर्ज की, जबकि 31 मैचों में हार मिली.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 38 मैच में भारत को केवल 7 में जीत मिली है, जबकि 31 मैच में भारत पराजित हुआ. इसके अलावा न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत को रिकार्ड 39 मैच में 13 में जीत और 25 में हार मिली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation