मलेशिया का एक यात्री विमान 'एमएच-17'यूक्रेन में (ग्रेबोवो,रूसी सीमा से लगभग 40 किमी दूर)17 जुलाई 2014 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना से इसमें सवार 295 लोगों की मृत्यु हो गई. विमान संख्या ‘एमएच 17’ (बोइंग 777) में 280 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे. यह विमान एम्सटर्डम(नीदरलैंड)से कुआलालंपुर (मलेशिया)जा रहा था.
मलेशिया के यात्री विमान एमएच-17 के दुर्घटनाग्रस्त से संबंधित विवाद
मलेशियाई विमान दुर्घटना में 295 लोगों की मृत्यु होने के साथ ही इस बात पर विवाद छिड गया है कि, क्या यह एक विमान दुर्घटना थी या इसे मिसाइल द्वारा निशाना बना कर मारा गया? इस मामले में यूक्रेन सरकार का कहना है कि, मलेशियाई विमान को पूर्वी यूक्रेन में मौजूद रूस समर्थक विद्रोहियों द्वारा मिसाइल से निशाना बनाया गया. जबकि रूस ने इस बात का खंडन किया है एवं उसने युक्रेन द्वारा इस विमान को निशाना बनाये जाने की बात की. इस संबंध में यूक्रेन की ख़ुफ़िया इकाई, स्टेट सिक्योरिटी सर्विस (एसबीयू) ने दावा किया है की, उसने इस दुर्घटना के बाद पूर्वी यूक्रेन में मौजूद रूस समर्थक विद्रोहियों एवं रुसी सैन्य ख़ुफ़िया एजेंसियों के बातचीत को रिकार्ड किया है, जो पूर्वी यूक्रेन में मौजूद रूस समर्थक विद्रोहियों द्वारा विमान को मिसाइल से निशाना बनाने की पुष्टि करता है.
विदित हो कि 8 मार्च 2014 को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग (चीन) जा रहा मलेशियाई एयरलाइन का बोइंग विमान ‘एमएच 370’ किसी अज्ञात स्थान पर समुद्र में गिर गया था. इसमें 239 यात्री सवार थे. इस विमान का मलबा अभी तक नहीं खोजा जा सका.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation