ऑपरेशन राहत: वायुसेना ने उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन राहत शुरू किया.
भारतीय वायुसेना ने उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण फंसे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन राहत की शुरूआत 18 जून 2013 को की. हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की टीमों के साथ दो अतिरिक्त हैलीकॉप्टर भी लगाए गए.
भारी बारिश ने 16 जून 2013 को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य में काफी विकाराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों सहित हजारों लोग विभिन्न घाटियों में फंस गए. राहत कार्य के लिए भारतीय वायुसेना की सहायता मांगी गई. पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) मुख्यालय ने विभिन्न राज्यों द्वारा बाढ़ से राहत संबंधी सहायता के अनुरोध पर त्वरित प्रतिक्रिया की. इसके साथ ही वायुसेना ने यमुनानगर, केदारनाथ-बद्रीनाथ क्षेत्र, रूद्रप्रयाग घाटी, करचम-पुह क्षेत्र में बचाव कार्य शुरू कर दिया.
सरसवा वायुसेना स्टेशन को इस अभियान के लिए केन्द्र बनाया गया जहां भटिंडा और हिंडन से हेलीकॉप्टर लाए गए. हाल ही में शामिल एमआई-17 वी5 सहित मध्यम भार वहन करने वाले अनेक हेलीकॉप्टरों को 17 जून 2013 को खराब मौसम के बावजूद देहरादून के जॉलीग्रांट हैलीपैड पर स्थित किया गया. एमआई-17 वी 5 द्वारा 17 जून 2013 को करनाल क्षेत्र से 36 लोगों को बचाया गया. इसके अलावा 15 बच्चों सहित 21 यात्रियों को नाकुड़ से बचाया गया.
18 जून 2013 को हिमाचल प्रदेश के रामपुर-रेकोन्गपिओ क्षेत्र में एनडीआरएफ टीम के साथ ही दो अतिरिक्त एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों की सेवा ली गई. हजारों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राहत देते हुए बचाव कार्य पूरे जोरों पर चलाया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation