भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहावाल को लंदन ओलिंपिक 2012 खेलों में भारत के बैडमिंटन दल के नेतृत्व का दायित्व दिया गया. वर्ष 2012 का पांच सदस्यों का भारतीय बैडमिंटन दल ओलिंपिक में शामिल होने वाला सबसे बड़ा बैडमिंटन दल है. ओलिंपिक 2012 का आयोजन 27 जुलाई से 12 अगस्त 2012 तक लंदन में किया जाना है.
साइना नेहावाल ने निम्नलिखित खिताब जीते हैं :-
• वर्ष 2012 - स्विस ओपन ग्रांप्री, थाईलैंड ओपन, इंडोनेशियन ओपन
• वर्ष 2011 - इंडियन ओपन ग्रांप्री
• वर्ष 2010 - इंडोनेशियाई ओपन, सिंगापुर ओपन, कॉमनवेल्थ गेम्स, इंडियन ओपन ग्रांप्री
• वर्ष 2009 - इंडोनेशियाई ओपन
विदित हो कि वर्ष 1992 में बैडमिंटन खेल को ओलिंपिक में शामिल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation