भारतीय नौसेना द्वारा छह महिला अधिकारियों की एक टीम को विश्व भ्रमण कार्यक्रम सागर परिक्रमा हेतु चयनित किया है. नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी इस टीम की अगुवाई कर रही हैं.
एशिया में सागर परिक्रमा करने का यह पहला प्रयास होगा. यह यात्रा सितंबर 2017 के पहले सप्ताह से आरंभ होगी. नौसेना का कहना है कि इस परिक्रमा द्वारा महिला टीम रिकॉर्ड भी कायम करेगी. हाल ही में इस टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
मुख्य बिंदु
• महिला टीम का ये अभियान पांच चरणों में पूरा होगा.
• इस दौरान यह टीम चार पोर्ट्स पर रुकेंगी.
• जिन चार स्थानों पर महिला टीम रुकेगी उनमें फ्रेमेंटले (ऑस्ट्रेलिया), लेटेलेटन (न्यूजीलैंड), पोर्ट स्टैनली (फाल्कलैंड) और केपटाउन (साउथ अफ्रीका) पोर्ट शामिल हैं.
• यह यात्रा आईएनएसवी तारिणी से पूरी की जाएगी.
• आईएएसवी तारिणी 55 फीट लंबी नौका है जिसके द्वारा यह यात्रा पूर्ण की जाएगी.
• तारिणी स्वदेशी नौसेनिक नौका है जिसे वर्ष 2017 में ही नौसेना में शामिल किया गया था.
भारतीय सेना में महिलाएं
थलसेना एवं वायुसेना की अपेक्षा नौसेना में महिला अधिकारियों की संख्या बढ़ी है. थलसेना में वर्ष 2015 में 72 महिला अफसरों को शामिल किया गया, जबकि 2016 में 69 को शामिल किए गया. वायु सेना में वर्ष 2015 में 223 महिला अधिकारियों को शामिल किया गया जबकि वर्ष 2016 में 108 महिला अधिकारी शामिल हुईं.
नौसेना में वर्ष 2015 में जहां 35 महिलाएं शामिल हुईं वहीँ वर्ष 2016 में 43 महिलाओं को शामिल किया गया. भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों की संख्या (4.49 प्रतिशत) थलसेना में (3.64 प्रतिशत) की अपेक्षा अधिक है जबकि वायु सेना में महिला अधिकारियों की संख्या 13 प्रतिशत है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation