बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार अनुपम खेर को 11 अक्टूबर 2017 को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. गजेंद्र चौहान के स्थान पर अनुपम खेर को यह पद दिया गया.
अनुपम खेर ने इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन पद पर भी कार्य किया. गजेन्द्र चौहान का कार्यकाल मार्च 2017 में पूरा हो गया.
गजेंद्र चौहान को 2015 में एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, जिसका कैंपस में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था. उस समय सरकार ने कोई बदलाव करने से इनकार कर दिया था. एफटीआईआई के चेयरमैन का कार्यकाल सामान्य तौर पर तीन साल का होता है.
एफटीआईआई एक स्वायत्त निकाय है. उनसे पूर्व श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृष्णन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट, मृणाल सेन, विनोद खन्ना और गिरीश कर्नाड जैसे प्रसिद्ध फ़िल्मकार इस पद पर रह चुके हैं.
अनुपम खेर
• अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ.
• उन्होंने शिमला में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक पूरी की.
• वर्ष 1985 में अनुपम खेर की शादी किरण खेर से हुई.
• अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में 'आगमन' नामक फिल्म से की थी लेकिन 1984 में आई 'सारांश' उनकी पहली हिट फिल्म मानी जाती है.
• उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है तथा थिएटर में भी यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.
• उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मों जैसे बेंड इट लाइक बेकहम, एंग ली’ज़ लस्ट आदि शामिल हैं.
• वर्ष 2004 में उन्हें पदमश्री तथा 2016 में पदमभूषण से सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation