अंतरराष्ट्रीय रोज़गार वेबसाइट इंडीड द्वारा हाल ही में किये गये सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में नौकरी के लिए सबसे अच्छे संस्थानों में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल हैं. इंडीड की इस रिपोर्ट में भारत के कार्यस्थलों को ही शामिल किया गया था.
इस सूची में जहां वैश्विक कंपनी गूगल को पहला स्थान मिला है वहीँ भारतीय कम्पनियां हेवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
मुख्य बिंदु
• इंडीड द्वारा वर्ष 2017 हेतु भारत के सर्वश्रेष्ठ 50 कार्यस्थलों के नामों की घोषणा की गयी. इस सर्वेक्षण के लिए कर्मचारियों द्वारा कंपनी समीक्षा को आधार बनाया गया.
• इस सूची में आमेजन को चौथा स्थान, मैरियट इंटरनेशनल को पांचवा, इंटेल को छठा, अमेरिकन एक्सप्रेस को सातवां, आईबीएम को आठवां, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को नौवां और हयात को 10वां स्थान प्राप्त हुआ.
यह भी पढ़ें: हुरुन इंडिया ने भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की
• इसी सूची में टाटा स्टील 17वें, भारती एयरटेल 20वें, अपोलो हॉस्पिटल्स 22वें, टाटा मोटर्स 33वें, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 37वें, एशियन पेंट्स 45वें, टाटा कम्युनिकेशंस 46वें स्थान पर हैं.
• गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सूची में 47वें स्थान पर रही.
इंडीड द्वारा कंपनियों के वैश्विक आधार पर लगभग 1.5 करोड़ से अधिक समीक्षाएं जमा की गयी हैं. कर्मचारियों के अनुभव के आधार पर इन सभी कंपनियों को रेटिंग दी जाती है.
यह भी पढ़ें: वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation