भारत में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल: इंडीड रिपोर्ट

भारतीय कम्पनियां हेवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

Sep 28, 2017, 10:50 IST
BHEL SBI top 3 best work places in India Indeed report
BHEL SBI top 3 best work places in India Indeed report

अंतरराष्ट्रीय रोज़गार वेबसाइट इंडीड द्वारा हाल ही में किये गये सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कहा गया कि  भारत में नौकरी के लिए सबसे अच्छे संस्थानों में भेल और एसबीआई सबसे बेहतर कार्यस्थल हैं. इंडीड की इस रिपोर्ट में भारत के कार्यस्थलों को ही शामिल किया गया था.

इस सूची में जहां वैश्विक कंपनी गूगल को पहला स्थान मिला है वहीँ भारतीय कम्पनियां हेवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (भेल) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

CA eBook

मुख्य बिंदु

•    इंडीड द्वारा वर्ष 2017 हेतु भारत के सर्वश्रेष्ठ 50 कार्यस्थलों के नामों की घोषणा की गयी. इस सर्वेक्षण के लिए कर्मचारियों द्वारा कंपनी समीक्षा को आधार बनाया गया.

•    इस सूची में आमेजन को चौथा स्थान, मैरियट इंटरनेशनल को पांचवा, इंटेल को छठा, अमेरिकन एक्सप्रेस को सातवां, आईबीएम को आठवां, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को नौवां और हयात को 10वां स्थान प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ें: हुरुन इंडिया ने भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की

•    इसी सूची में टाटा स्टील 17वें, भारती एयरटेल 20वें, अपोलो हॉस्पिटल्स 22वें, टाटा मोटर्स 33वें, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 37वें, एशियन पेंट्स 45वें, टाटा कम्युनिकेशंस 46वें स्थान पर हैं.

•    गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सूची में 47वें स्थान पर रही.

इंडीड द्वारा कंपनियों के वैश्विक आधार पर लगभग 1.5 करोड़ से अधिक समीक्षाएं जमा की गयी हैं. कर्मचारियों के अनुभव के आधार पर इन सभी कंपनियों को रेटिंग दी जाती है.

यह भी पढ़ें: वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News