तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि जयललिता के जाने से देश की राजनीति को बहुत नुकसान हुआ है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है.
बिहार के कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया है. जयललिता का 5 दिसम्बर 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. जयललिता 68 साल की थीं और छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थी.
सांस में तकलीफ और फेफड़ों में तकलीफ की वजह से उन्हें 22 सितंबर 2016 को अपोलो हॉस्पिटल में भरती किया गया था. जयललिता लगभग 75 दिनों से अस्पताल में भरती थीं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़े: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का निधन
जे जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को मैसूर राज्य के मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में हुआ था. उन्होंने 16 मई 2011 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लीं और तब से वे राज्य की मुख्यमंत्री थीं. राजनीति में उनके समर्थक उन्हें अम्मा कहकर बुलाते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation