संसद में 01 फरवरी 2017 को पेश किये गये आम बजट 2017 की मुख्य घोषणाओं में भारत सरकार द्वारा शिक्षा एवं प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल “स्वयं” भी लॉन्च किये जाने की घोषणा की गयी.
“स्वयं” भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया कार्यक्रम है जिसे शिक्षा नीति के तीन अधारभूत सिद्धान्तों अर्थात - पहुँच, निष्पक्षता तथा गुणवत्ता को प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
यह एक स्वदेशी विकसित आईटी मंच के माध्य्म से विकसित किया जायेगा जो नौवीं कक्षा से लेकर स्नाताकोत्तर कक्षा तक शिक्षण कक्षा में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ्यक्रमों हेतु सुविधा उपलब्ध कराएगा.
स्वयं पोर्टल के बारे में
• स्वयं मंच (प्लेटफार्म) मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा स्वदेश में माइक्रोसॉफ्ट की सहायता से निर्मित किया गया है.
• सभी पाठ्यक्रम परस्पर संबंधात्मक तथा देश के श्रेष्ठ शिक्षकों दयारा तैयार किए गए होंगे.
• सभी पाठ्यक्रम सभी भारतीय नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध होंगे.
• देशभर से बिशेष रूप से चुने गए लगभग 1000 शिक्षक इन पाठ्यक्रमों को बनाएंगे.
• प्रमाणपत्रता प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी पंजीकृत किए जाएंगे तथा इन्हें न्यूनतम शुल्क के साथ सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने के पश्चात् प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
• प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंत में प्रोकोर्ट्ड पारीक्षा के माध्य्म से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा तथा इस परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों /ग्रेडों को विद्यार्थी के शैक्षणिक रिकॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विश्वविद्यालयों को ऐसे पाठ्यक्रमों को विनिर्दिष्ट करने के लिए क्रेडिट फ्रेमवर्क विनियम, 2016 जारी कर चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation