केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 सितम्बर 2017 को भारत और अर्मेनिया के बीच आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित सहमति पत्र को मंजूरी दे दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.
इस सहमति पत्र से आपदा की सिथति में दोनों देशों के लोगों की सुरक्षा हेतु आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग करना और योगदान बढ़ाना शामिल है. इसके परिणामस्वरूप आपदा प्रबंधन के संबंधित क्षेत्रों में विवरण का आदान-प्रदान हो सकेगा, जो पारस्परिक हितों से जुड़ा है.
इसके अतिरिक्त, इस सहमति पत्र में एक ऐसी प्रणाली लागू करने पर जोर दिया गया है ताकि भारत और अर्मेनिया दोनों को अन्य देशों की आपदा प्रबंधन प्रणालियों से लाभ प्राप्त होगा और तैयारी, प्रत्युत्तर और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
भारत और आर्मेनिया संबंध:
भारत ने आर्मेनिया का कई क्षेत्रों में सहयोग किया है जिसमें उत्कृष्ट संस्थान केंद्र सेंटर फार एक्सलेंस, परम सुपर कंम्पयूटर और यहां स्कूलों में कम्प्यूटर लैब स्थापित करना शामिल है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबन्धों को मजबूती प्रदान करने हेतु काम कर रहे है. अर्मेनिया ने इस बात को रेखांकित किया कि उसने संयुक्त राष्ट्र समेत अनेक अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का समर्थन किया है. आर्मेनिया के लोग भारत को अपना दोस्त मानते हैं तथा उससे संबंधों को और मजबूत बनाना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation