भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा. वर्तमान में देश में डाकघरों की संख्या 1.55 लाख है. डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) साथ ही वित्तीय सेवाओं की पेशकश भी करेगा.
केंद्र सरकार के अनुसार वर्ष 2018 के अंत तक डाक विभाग के सभी तीन लाख कर्मचारी यह सेवा देने लगेंगे. इस सेवा के शुभारम्भ के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा भुगतान बैंक बन जाएगा.
प्रत्येक जिले में पोस्ट बैंक-
आईपीपीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी.सिंह के अनुसार मार्च 2018 तक पोस्ट बैंक देश के प्रत्येक जिले में होगा. वर्ष 2018 के अंत से पहले देश के सभी 1.55 लाख डाकघर, सभी डाकिए और ग्रामीण डाक सेवकों के पास इस सेवा की सुविधा प्रदान करने वाले उपकरण मौजूद होंगे.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक-
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में उपभोक्ता 1 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकेंगे. पेमेंट बैंक उपभोक्ता को पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा भी प्रदान करेगा.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आम लोगों तक पहुंच के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा.
इंडिया पोस्ट उपभोक्ता को डिजिटल पेमेंट और सभी तरह के रेमिटेंस सर्विस व्यक्तिगत तौर पर भी उपलब्ध कराएगी. इसकी जानकारी इंडिया पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है.
डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी ब्याज-
इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक उपभोक्ता को 25 हजार रुपए तक की जमा राशि पर 4.5 फीसदी का ब्याज, 25 हजार से 50 हजार रुपए तक की जमा राशि पर 5 फीसदी तक ब्याज और 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की जमा गई राशि पर 5.5 फीसदी की रेट से ब्याज प्रदान करेगा.
1 लाख रुपए तक का डिपॉजिट-
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व्यक्तिगत तौर पर और छोटे कारोबारियों से 1 लाख रुपए तक का डिपॉजिट लेगी. पेमेंट बैंक से किसी तरह का लोन उपभोक्ता को प्रदान नहीं किया जाएगा. यह एक नए तरह का बैंकिंग सिस्टम है, जिससे व्यक्तिगत और छोटे कारोबारी को फायदा होगा.
करंट अकाउंट और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस-
इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक करंट अकाउंट और फाइनेंशियल सर्विस भी उपलब्ध कराएगी. इसके तहत इंश्योरेंस, म्युच्यूल फंड जैसी सुविधा भी उपभोक्ता को प्रदान की जाएगी. इंडिया पोस्ट के कस्टमर इन सेवाओं का लाभ यहां से ले सकते हैं.
आधार ही पेमेंट का पता-
पेमेंट बैंक में लेनदेन के लिए उपभोक्ता का पता आधार कार्ड के पते के अनुसार ही मान्य होगा. पोस्टल पेमेंट बैंक ट्रांस्जेक्शन चार्ज के तौर पर 1 पैसा लेने की कोशिश करेगा. साथ ही 10 रुपए तक के ट्रांजेक्शन को भी इंडिया पोस्ट लोगों के सुविधा के अनुसार करने की कोशिश करेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो.
टिप्पणी-
मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस को जनवरी, 2017 में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के नाम से लॉन्च किया था. निजी क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल ने एयरटेल पेमेंट बैंक का परिचालन शुरु किया. इसकी पहुंच देशभर के 2.5 लाख दुकानदारों तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation