दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू करने का फैसला लिया गया है. यह योजना 13 नवंबर से 17 नवंबर 2017 तक लागू होगा.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते फैसला लिया है कि दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन लागू होगा. दिल्ली सरकार ने राजधानी में 12 नवम्बर 2017 तक सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा भी की है.
वायु प्रदूषण से निपटने हेतु सात सदस्यीय समिति गठित
मुख्य तथ्य:
• दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह योजना सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी और महिला चालक और दोपहिया चालक इसके दायरे से बाहर होंगे.
• दिल्ली सरकार ने डीटीसी को निर्देश दिया कि वे निजी ठेकेदारों से 500 बसें ले ताकि ऑड-ईवन के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने की स्थिति को संभाला जा सके.
• दिल्ली में जहरीली गैस के मुद्दे पर 09 नवम्बर 2017 को हाईकोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कड़ा रुख अपनाया.
• दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ऑर्ड-ईवन लाने पर विचार करें और पर्यावरण इस मुद्दे पर तीन दिन में बैठक करे.
• ऑड-ईवन योजना का उल्लंघन करने वाले को 2,000 रुपये का हर्जाना देना होगा.
• दिल्ली पुलिस, परिवहन विभाग और एसडीएम तैनात होंगे ताकि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके.
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण:
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम, 2010 द्वारा भारत में एक राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की स्थापना की गई. इस अधिनियम के तहत पर्यावरण से संबंधित कानूनी अधिकारों के प्रवर्तन एवं व्यक्तियों और संपत्ति के नुकसान के लिए सहायता और क्षतिपूर्ति देने या उससे संबंधित या उससे जुड़े मामलों सहित, पर्यावरण संरक्षण एवं वनों तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना की गयी.
ऑड-ईवन योजना:
ऑड-ईवन योजना के तहत एक दिन वे निजी वाहन चलेंगे जिनकी पंजीकरण प्लेट की आखिरी संख्या ईवन (सम) होगी तथा दूसरे दिन उन वाहनों को चलाने की इजाजत होगी जिनकी संख्या ऑड (विषम) होगी.
पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि राजधनी दिल्ली और एनसीआर में पिछले दो दिनों से लगातार स्मॉग के चलते काफी मुश्किलें पेश आ रही है. स्मॉग के चलते जहां सड़क, रेल और हवाई यातायात में समस्या आ रही है, वहीं लोगों को भी सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी है. वर्ष 2016 में 01 जनवरी से 15 जनवरी और 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑड-ईवन योजना दो चरण में लागू की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation