केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 12 अगस्त 2017 को ‘गज यात्रा’ अभियान आरंभ किया. इसका उद्देश्य विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाना है. यह अभियान हाथियों की बहुलता वाले 12 राज्यों में चलाया जायेगा.
इस अभियान के तहत कलाकार और दस्तकार पूरे देश में हाथियों की विषय वस्तु पर रोड शो करेंगे. हाथियों की बहुलता वाले 12 राज्यों में वहां की स्थानीय कला और दस्तकारी में हाथी और अन्य वन्य जानवरों के प्रसंग को शामिल किया जाएगा. मन्त्रालय द्वारा 2012 में जारी किया गया ‘गजु’ शुभंकर इस अभियान में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा. यह अभियान वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इण्डिया द्वारा चलाया जा रहा है.
विश्व हाथी दिवस
विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जाता है इसका प्रमुख उद्देश्य हाथियों का संरक्षण है. विश्व हाथी दिवस जंगली हाथियों की संख्या, उनकी बेहतरी और प्रबन्धन के बारे में जानकारी मुहैया कराता है. आईयूसीएन की रेड लिस्ट में अफ्रीकन हाथी एवं एशियन हाथी ‘लुप्त प्राय’ श्रेणी में दिखाए गए हैं. हाथियों की जनसंख्या के बारे में प्राप्त आकलन के अनुसार विश्वभर में 4,00,000 अफ्रीकन हाथी और 40,000 एशियन हाथी हैं.
विश्व हाथी दिवस, हाथियों के संरक्षण, गैर-कानूनी शिकार और तस्करी को रोकने, हाथियों के बेहतर इलाज और पकड़े गए हाथियों को अभयारणयों में भेजे जाने के लिए जागरूकता प्रदान करने की दिशा में कार्य के लिए प्रेरित करता है.
विश्व हाथी दिवस की शुरुआत कनाडा की फिल्म निर्माता पेक्ट्रीका सिम्स और केनाजवेस्ट पिक्चर्स के माइकल क्लार्क, थाइलैंण्ड के एलिफेन्ट री इन्ट्रोडक्शन फॉउन्डेशन के महासचिव सिवापॉर्न दरदारेन्डा द्वारा वर्ष 2011 में की गई थी. आधिकारिक रूप से इसका शुभारम्भ 12 अगस्त 2012 को सिम्स और एलिफेन्ट री इन्ट्रोडक्शन फॉउन्डेशन ने किया था. आज विश्व के 65 से भी अधिक वन्य जीव संगठन, कई व्यक्ति और बहुत से देश इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation