भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को छत्तीसगढ़ में रायपुर हवाईअड्डे के रनवे के विस्तार के लिये पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है. इसमें 103.5 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह मंजूरी कुछ शर्तों को पूरा करने पर निर्भर है.
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने एएआई को जारी पत्र में कहा कि उसने रनवे के विस्तार और अन्य संबंधित कार्यों के लिये प्रस्तावित परियोजना को हरित मंजूरी दे दी है. विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है.
जयपुर और श्रीनगर एयरपोर्ट विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
मुख्य तथ्य:
• नया रायपुर विकास प्राधिकरण परियोजना के लिये 128.6 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण करेगा और उसे एएआई को सौंपेगा.
• इस परियोजना की कुल लागत 103.5 करोड़ रुपये है.
• प्रस्तावित विस्तार से रायपुर हवाईअड्डे पर सी टाइप विमान और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो सकेगा तथा इसके जरिये पर्यटन एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को को बढ़ावा मिलने से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
• फिलहाल रायपुर हवाईअड्डे पर रनवे ए-320 प्रकार के विमान के लिये उपयुक्त है.
• अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को सुगम बनाने के लिये रनवे का विस्तार कम-से-कम 900 फुट और संभव होने पर 11,000 फुट किये जाने की मांग है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण:
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एक संगठन या प्राधिकरण है. यह भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है. यह भारत के 126 और 11 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का अनुरक्षण, प्रबन्धन और विमान यातायात सेवा प्रदान करता है. इसका निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन, सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है.
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु यूनेस्को पुरस्कार जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation