अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 अप्रैल 2016 को हांगकांग क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी इरफ़ान अहमद को ढाई वर्ष के लिए क्रिकेट से निलंबित करने की घोषणा की. उनके द्वारा भ्रष्टाचार कोड के उल्लंघन को स्वीकार किये जाने के उपरांत यह निर्णय लिया गया.
अहमद पर कोड के अधीन विभिन्न आरोप लगाए गये, इससे पहले भी उन्हें आईसीसी द्वारा 4 नवम्बर 2015 को निलंबित किया जा चुका है.
इसके अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई (एसीयू) द्वारा जांच कराई गयी ताकि भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके. क्रिकेट में अयोग्यता की उसकी अवधि उनके अस्थायी निलंबन की तिथि से प्रभावी होगी तथा यह अवधि 4 मई 2018 को समाप्त होगी.
एसीयू ने अहमद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अहमद के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के समय उन्होंने सट्टेबाजों के बारे में तमाम जानकारियां छिपाई थीं. जांच के दौरान अहमद ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने 2012 से 2014 के बीच हुए भ्रष्टाचार की जानकारियां एसीयू को उपलब्ध नहीं कराई जिससे उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया.
इस संदर्भ में एसीयू के चेयरमैन रोनी फ्लेनेगन ने कहा, अहमद को दी गई यह सजा सभी खिलाडिय़ों को उनके दायित्व का निर्वहन करने की दिशा में एक उदाहरण है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation