अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पांच अक्तूबर 2017 को न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया. आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 में भविष्य के क्रिकेट सितारे एक साथ एकत्रित होंगे.
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 सोलह टीमों के 12वें चरण के इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से तीन फरवरी तक चार शहरों और सात स्थलों पर किया जायेगा.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की गई
न्यूजीलैंड में तीसरी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जो क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का मंच प्रदान करेगा. एंडरसन 2008 (मलेशिया) और 2010 (न्यूजीलैंड) अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं.
एंडरसन के अनुसार ‘‘अंडर-19 विश्व कप में दोबारा शामिल होना काफी रोमांच भरा है. मैं दो बार इसमें खेल चुका हूं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में खेलने के लिये पहला कदम है. ‘‘आप घरेलू क्रिकेट से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाते हो, यह बड़ा कदम है लेकिन यह ऐसा कदम है जो काफी जरूरी है. अपनी सरजमीं पर इसका आयोजन शानदार है. हम ऐसे खिलाड़ियों को देखेंगे जिन्हें अभी लोग नहीं जानते लेकिन जो आने वाले दिनों में लोकप्रिय नाम बन जायेंगे.
फोर्ब्स टॉप 10 सूची: मुकेश अंबानी सबसे अमीर
एंडरसन के बारे में -
एंडरसन टूर्नामेंट के दो चरण में 10 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 324 रन बना चुके हैं. 2012 में अंतरराष्ट्रीय आगाज करने के बाद वह अब नियमित रूप से खेल के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation