भारत सरकार ने म्यांमार से बांग्लादेश आये रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थियों की सहायता हेतु ऑपरेशन इंसानियत आरंभ किया. भारत सरकार द्वारा इन शरणार्थियों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जायेगी.
मुख्य बिंदु
• भारत सरकार द्वारा आरंभ किये गये ऑपरेशन इंसानियत के तहत नमक, खाद्य तेल, चावल, चीनी, चाय, दाल, नूडल्स, बिस्किट और मच्छरदानी जैसी चीजें उपलब्ध कराई जायेंगी.
• इसकी पहली खेप भारतीय वायुसेना के विमान से चिटगांव एयरपोर्ट पर 14 सितंबर 2017 को पहुंचायी गयी.
• बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला राहत सामाग्री बांग्लादेश के सडक़ परिवहन मंत्री ओबैदुल कादिर को सौंपेंगे.
• भारत सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया कि भारत की ओर से इसी प्रकार की आवश्यक समग्री भविष्य में भी पहुंचाई जाती रहेगी.
पृष्ठभूमि
दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त सैयद मुअज्जम अली ने बीते सप्ताह भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात की थी. इस दौरान रोहिंग्या संकट पर दोनों अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी. म्यांमार के रखाइन नामक क्षेत्र में हिंसा भड़कने के बाद वहां से बांग्लादेश भागे रोहिंग्या लोगों की संख्या 25 अगस्त से लेकर अब तक 379,000 हो गई है. बांग्लादेश ने म्यांमार से भागकर आ रहे शरणार्थियों हेतु विश्व के विभिन्न देशों से सहायता की मांग की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation