विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 27 अगस्त 2017 को देश के पहले ‘विदेश भवन’ का मंबई में उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर एवं नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
यह भवन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. महाराष्ट्र में विदेश मंत्रालय के सभी कार्यालय इस भवन में हैं.
मुंबई में विदेश मंत्रालय के चार कार्यालय - पासपोर्ट कार्यालय, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आईसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय और विदेश मंत्रालय का शाखा सचिवालय नवनिर्मित भवन में एक ही छत के नीचे काम करेंगे. सुषमा स्वराज ने कहा कि इस सेंटर पर विदेश मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा मौजूद होगी.
विदेश मंत्रालय ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि सभी कार्यालयों के एक ही स्थान से संचालित होने से महाराष्ट्र सरकार और विदेश मंत्रालय के बीच प्रभावी ढंग से काम हो सकेगा. विदेश भवन देश में विदेश मंत्रालय का पहला एकीकृत कार्यालय परिसर होगा.
विदेश मंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारी हर स्टेट की राजधानी में विदेश भवन बनाने की योजना है. वन स्टॉप सेंटर का काम करेगा और यहां विदेश मंत्रालय से जुड़े हर काम होंगे.
पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि भारतीय शिक्षा और व्यापार को लेकर विदेशों की ओर अग्रसर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की नीति के तहत शुरू किए गए इसका फायद उन विदेश का रुख करने वाले भारतीयों को होगा. आजकल ज्यादातर भारतीय रोजगार, शिक्षा, व्यापार और पर्यटन के लिए तेजी से विदेशों का रुख कर रहे हैं. मोदी सरकार आने के बाद 235 पासपोर्ट ऑफिस खोले गए जबकि वर्ष 2014 तक देश में मात्र 77 पासपोर्ट ऑफिस थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation