इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर वेलोड्रोम में आयोजित ट्रैक एशिया साइकिलिंग कप के पहले दिन खिलाडियों ने कुल नौ पदक जीते. भारत ने पांच स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक जीते. प्रतियोगिता के पहले दिन आठ फाइनल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
भारत के लिए पहला पदक अश्विन पाटिल ने जीता. भारत के जूनियर खिलाड़ियों ने जूनियर पुरुष 15 किलोमीटर प्वांइट रेस में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में रजत भी भारत के हिस्से आया. नमन कपिल ने भारत को रजत दिलाया. इस स्पर्धा में रजत भी भारत के हिस्से आया. नमन कपिल ने भारत को रजत दिलाया. सउदी अरब के हसन ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बलात्कार की श्रेणी में: सर्वोच्च न्यायलय
जूनियर महिला वर्ग में टीम स्पर्धा में शशिकला अगाशे और मयूरी ने भारत को स्वर्ण दिलाया. भारत की ही जॉयश्री और वैश्नवी ने इस स्पर्धा का रजत पदक जीता. शशिकला ने 500 मीटर ट्रायल स्पर्धा में भी स्वर्ण जीता.
भारत की पुरुष एलिट टीम ने भी पदक जीते. जिनमे साहिल कुमार, रंजीत सिंह और अपोलोनिस ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत की शीर्ष साइकिल चालक देबोरा महिला एलिट 500 मीटर रेस में रजत पदक ही जीत सकी. वह पूर्व में भी इस प्रतियोगिता में रजत पदक जित चुकी हैं.
टीम स्पर्धा में भी साइकिल चालक देबोरा स्वर्ण से चूक गईं. उन्होंने एलीना राज के साथ टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता. भारत की जूनियर पुरुष टीम जेके. अश्विनी, मयूर पवार और अभिषेक काशिद ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
साइकिल चालक देबोरा 36.083 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की युफांग गुओ ने 35.071 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता. इंडोनेशिया की क्रिस्मोनिता द्वी पुत्री को ब्रांज मेडल मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation