दक्षिण सूडान में भारतीय शांतिरक्षकों को शांति कायम करने के कारण उन्हें संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया. दक्षिणी सूडान में तैनात 50 भारतीय शांतिरक्षकों को संघर्ष से प्रभावित देश में स्थायी शांति के प्रयासों के लिए उनकी सेवाओं हेतु यह सम्मान दिया गया.
मुख्य बिंदु
• भारतीय शांति रक्षक दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) का हिस्सा हैं.
• वे दक्षिण सूडान के जोंगलेई क्षेत्र में बोर में भारतीय बटालियन में तैनात हैं.
• उन्हें हाल में यूएनएमआईएसएस बल कमांडर जनरल फ्रैंक मुश्यो कमांजी ने हाल में पुरस्कार दिया था.
• उन्हें पुरस्कार देते हुए जनरल कमांजी ने समूचे क्षेत्र में गश्त लगाने और 2500 नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में उनके योगदान को स्वीकार किया.
• इन लोगों ने बोर में संयुक्त राष्ट्र असैन्य संरक्षण स्थल में पनाह मांगी थी.
इस अवसर पर जनरल कमांजी ने कहा कि मैं जोंगलेई में उनके आदेश को लागू करने में भारतीय बटालियन का उनके साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. जोंगलेई की स्थानीय सरकार ने भी भारतीय सैनिकों का शुक्रिया अदा किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation