भारतीय शोधकर्ताओं के एक समूह ने ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' (कैंसर के फैलाव) से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा की है. इसकी खोज कोलकाता के जगदीश चंद्र बोस इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने की है.
कैंसर मेटास्टेसिस:
कैंसर मेटास्टेसिस में कैंसर के सेल्स मूल हिस्से से निकलकर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने लगते हैं. अब तक इसके कारण का पता नहीं चल पाया था, जिसकी वजह से इसका इलाज संभव नहीं था. शोधकर्ताओं ने अथक प्रयास के बाद इसके फैलने का कारण व इसकी दवा की खोज कर ली है. इस खोज से जुड़े शोधकर्ताओं का दावा है कि अनुसंधान के जो नतीजे सामने आए हैं उसमें कैंसर के स्थानांतरण को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफलता मिली है, जिसके जरिये कैंसर से होने वाली मौतों को भी कम किया जा सकेगा.
नोट- महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ने 1917 में कोलकाता में बोस इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी और अभी हाल में संस्थान के 100 साल पूरे होने पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में शोधकर्ताओं ने कैंसर से जुड़े इस महत्वपूर्ण अनुसंधान के बारे में जानकारी दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation