भारत में डीओटी की पहली मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम - इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017 का 27 सितंबर 2017 को शुभारम्भ किया गया. इसका आयोजन 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर 2017 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है. भारत के पहले मोबाइल कांग्रेस 2017 का उद्घाटन संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने किया.
इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा किया जा रहा है. नोडल मंत्रालय के रूप में दूरसंचार विभाग के तत्वाधान में मोबाइल कांग्रेस 2017 का आयोजन किया जा रहा है.
वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर
आयोजन में 100 से अधिक प्रमुख वैश्विक कंपनियां भाग ले रही हैं. कार्यक्रम में मोबाइल और दूरसंचार ऑपरेटर के उद्योग संघ और इंटरनेट कंपनियां प्रदर्शनियां आयोजित करेंगी तथा वैश्विक और भारतीय दूरसंचार, मोबाइल, इंटरनेट- कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवा क्षेत्र के महत्व के बारे में चर्चा करेंगी. केंद्र के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे.
देश के सबसे बड़े और सर्वप्रथम आयोजन को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय जैसे कई अन्य मंत्रालयों का सहयोग प्राप्त है. यह सार्वजनिक-निजी सहयोग का एक सटीक उदाहरण है, जहां सरकार और उद्योग एक मंच पर साथ होंगे.
सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस की मंजूरी प्रदान की गई
भारतीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार देश में पहले मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम, इंडिया मोबाइल कांग्रेस की मेजबानी की जा रही है. उन्होंने आशा एयक्त की कि यह उप-महाद्वीप में मोबाइल और इंटरनेट प्रौद्योगिकी क्षेत्र हेतु बड़ा मंच साबित होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation