द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ सिटी इंडेक्स-2017 द्वारा जारी जानकारी के अनुसार विश्व के सबसे असुरक्षित शहरों की सूची जारी की गयी. इस सूची में कराची को विश्व का सबसे असुरक्षित शहर माना गया जबकि जापान की राजधानी टोक्यो को सबसे सुरक्षित शहर माना गया.
सेफ सिटी इंडेक्स 2017 को तैयार करने के लिए निजी सुरक्षा, डिजिटल सुरक्षा, स्वाथ्य सुरक्षा और ढांचागत सुरक्षा जैसे 49 प्रतिमानों को आधार बनाया गया. इस सूची में चीन के तीन और भारत के दो शहर शामिल हैं.
मुख्य बिंदु
• सुरक्षित शहरों की सूची में सिंगापुर दूसरे और जापान का ओसाका तीसरे स्थान पर है.
• इस सूची में सुरक्षित शहरों की कतार में दिल्ली 43वें और मुंबई 45वें पायदान पर है.
• इस इंडेक्स में कुल 60 शहरों को शामिल किया गया है.
• टॉप-10 शहरों में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस का कोई भी शहर नहीं है, वहीं, भारत और उसके पड़ोसी देशों की बात करें, तो इनमें चीन भारत से ऊपर मौजूद है.
• चीन के दो शहर शीर्ष 35 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वर्ष 2015 की इस सूची में 50 शहर शामिल थे.
सूची के अनुसार वर्ष 2015 की तुलना में इस बार अधिकतर शहरों का सुरक्षा स्तर कम हुआ है केवल दो शहरों में सुधार दर्ज हुआ है जिनमें स्पेन के मैड्रिड के सुरक्षा मानकों में 13 और सियोल में 6 अंकों का सुधार हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation