मार्टिना हिंगिस ने ताईवान की चान यंग जान के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया. यह खिताब उनके करियर की 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी भी है.
37 वर्षीय स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस का यह 13वां ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब है. उनकी और चान की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया.
ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिगिंस पांच एकल खिताब और सात मिश्रित युगल खिताब भी जीत चुकी हैं. 09 सितंबर 2017 को उन्होंने ब्रिटेन के जेमी मर्रे के साथ मिलकर न्यूयार्क हार्डकोर्ट पर ट्राफी जीती.
हिगिंस के अनुसार युगल खिताब जीतने का यह अहसास उन्हें कुछ दिन बाद होगा. उनके अनुसार 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना, काफी शानदार है. मैंने अपने करियर में जैसा प्रदर्शन किया है, मुझे उस पर गर्व है.
मार्टिना हिंगिस ने वर्ष 1997 में अमेरिकी ओपन, आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन एकल खिताब के अलावा 1998 और 1999 आस्ट्रेलियाई ओपन के एकल खिताब अपने नाम किये.
मार्टिना हिंगिस के बारे में-
• स्विट्ज़रलैंड की रहने वाली मार्टिना हिंगिस विश्व की नम्बर एक युगल टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका जन्म 30 सितंबर 1980 को चेकोस्लोवाकिया में हुआ.
• मार्टिना हिंगिस का उपनाम स्विस मिस भी है.
• वे 209 सप्ताह तक महिला युगल नम्बर 1 स्थान पर रहीं.
• उन्होंने पांच ग्रैंड स्लैम एकल मुकाबले भी जीते हैं, इनमें तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक विम्बल्डन एवं एक अमेरिकन ओपन ख़िताब शामिल है.
• उन्होंने 12 महिला युगल ग्रैंड स्लैम ख़िताब भी जीते एवं चार ग्रैंड स्लैम मिक्स डबल्स मुकाबले जीते.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation