भारत के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में चल रही प्रसिद्ध फ़ास्ट फ़ूड चेन मैकडोनाल्ड के 169 आउटलेट्स बंद हो सकते हैं क्योंकि मैकडोनाल्ड और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड के मध्य हुए अनुबंध की समाप्ति हो चुकी है.
मैकडोनाल्ड ने इन आउटलेट्स को संचालित करने वाली विक्रम बख्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (CRPL) के साथ फ्रेंचाइजी करार को खत्म कर दिया है. सीआरपीएल और मैकडोनाल्ड के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते इस समझौते को ही समाप्त कर दिया गया.
मुख्य बिंदु
• सीआरपीएल के पास 21 वर्षों का लाइसेंस था जिसे मैकडोनाल्ड ने रिन्यु नहीं किया था.
• सीआरपीएल में विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड के बीच 50-50 फीसदी की पार्टनरशिप थी.
• इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में अपने 43 आउटलेट्स बंद किए थे. दिल्ली में मैकडोनाल्ड ने अपनी 80 फीसदी रेस्तरां जून में बंद कर दिए थे.
• मैकडोनाल्ड और सीआरपीएल के मध्य यह विवाद कोर्ट में चल रहा था.
पृष्ठभूमि
वर्ष 2013 में मैकडोनाल्ड ने विक्रम बख्शी को सीपीआरएल के एमडी पद से हटा दिया था. इस निर्णय के खिलाफ विक्रम बख्शी ने कंपनी लॉ बोर्ड में याचिका दायर की थी. इसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में चला गया. दोनों पार्टियों के बीच किये गये समझौते के समाप्त होने के बाद मैकडोनाल्ड के इन आउटलेट्स का बंद होना स्वाभाविक है.
Latest Stories
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation